जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- गोलमुरी थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के समीप मंगलवार तड़के दो युवकों पर धारदार हथियार चापड़ से हमला कर दिया गया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान भालूबासा निवासी आयुष शर्मा और साहिल शर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, हमले से पहले आयुष और विवाद इतना बढ़ा कि उनमें से एक युवक ने अचानक चापड़ निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। घायलों को टीएमएच ले जाया गया। फिलहाल दोनों युवकों की इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...