घाटशिला, सितम्बर 17 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र की महुलिया पंचायत अंतर्गत कालीमाटी गांव के दुर्गा पूजा स्थल के विवादित जमीन का घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद के निर्देश पर मंगलवार को घाटशिला अंचल कार्यालय के राजेश्वर उप निरीक्षक किशन राय, अंचल अमीन सुरेश रजक ने जांच की। जांच के दौरान शिकायत कर्ता धातकीडीह निवासी ठाकरा हांसदा, उनके पत्नी एवं दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी समेत ग्रामीण उपस्थित थे। इस संबंध अंचल अमीन किशन राय से पूछे जाने पर बताया की एसडीओ के आदेश पर जमीन की जांच की गयी है। जमीन दो लोगों के नाम पर आवंटित है। जमीन की कागजाद ठकरा हांसदा के पास है, स्थल पर कोई सरकारी जमीन नहीं है, बल्कि नंदी बाबू ने जमीन ठकरा हांसदा एवं एक अन्य व्यक्ति को दिया है। जांच रिपोर्ट एसडीओ को सौंपी जाएगी। मालूम हो कि ठकरा हांसदा न...