रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 11 -- बीकेटीसी और कालीमाई पंचगांई समिति कालीमठ के संयुक्त तत्वावधान में सिद्धपीठ कालीमाई की प्रथम चरण देवरा तीर्थयात्रा के बुधवार को मां की डोली कविल्ठा में घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछ रही है। इस दौरान भक्तजन भी मां काली का पुष्प एवं अक्षतों से जोरदार स्वागत कर रहे हैं। अपने पंचगाई गांवों के भ्रमण के बाद मां की देवरा यात्रा 13 जनवरी को देवप्रयाग पहुंचेगी तथा 14 जनवरी मक्रर संक्राति पर्व पर स्नान करेगी। गत सात दिसम्बर से कालीमाई की देवरा यात्रा 15 वर्षों के अंतराल के बाद शुरू हुई थी। गत मंगलवार को मां कालीमाई की देवरा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए कविल्ठा गांव पहुंची थी। जिसके बाद बुधवार को सुबह पुजारी ने मां काली भी विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया। जिसके बाद देवरा यात्रा ने कविल्ठा में घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्ष...