रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 16 -- गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज रावत उम्र 32 वर्ष निवासी कविल्ठा रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। मरने वाला बिजली फिटिंग का का काम करता था। जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम ने आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी कि गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग के विद्यापीठ से करीब दो किलोमीटर आगे कालीमठ मंदिर की ओर जा रहे एक बाइक सवार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम तहसील ऊखीमठ और पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंची। संयुक्त रूप से रेस्क्यू करते हुए जब तक युवक को खाई से निकालते हुए सड़क तक लाया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जिला आपदा प्...