बोकारो, दिसम्बर 1 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बंगाली समुदाय के प्रतिष्ठित संस्था काली बाड़ी समिति सेक्टर 8 का जोनल प्रतिनिधि का चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी अनूप कुमार प्रमाणित व पीयूष कांति सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव सुबह 9 बजे से काली बाड़ी प्रांगण में शुरू हुआ। जिसमें कुल 259 वोटर ने अपना मतदान किया। बोकारो के विभिन्न सेक्टर क्षेत्र को मिलाकर 18 जोनल प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। चुनाव में 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। सेक्टर 2 से दो जोनल प्रतिनिधि, सेक्टर 8 से एक जोनल प्रतिनिधि व सेक्टर 12 से 1 जोनल प्रतिनिधि के लिए कुल चार जोनल प्रतिनिधि के लिए चुनाव किया गया। काली बाड़ी के इस वार्षिक चुनाव में सेक्टर 2 से देबू पाल व सुबीर नंदी सेक्टर 12 से डीके कुंडू , सेक्टर 8 से दलित मोहन मुखोपाध्याय अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को हराकर ज...