देहरादून, अप्रैल 18 -- उत्तरायण काली बाड़ी मॉडल कॉलोनी अजबपुर में बंगला नव वर्ष, पोइला बैसाख धूमधाम से मनाया गया। गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर को उनके साहित्य, कविताओं पर गायन व नृत्य कर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल, संस्था के संस्थापक अधीर मुखर्जी, आरएन मित्रा, बापुन्न दत्ता, पूर्व राज्य मंत्री आभा बड़थ्वाल ने संयुक्त रूप से किया। संस्थापक अध्यक्ष अधीर मुखर्जी ने बताया कि बंगला नव वर्ष और गुरु रबिन्द्रनाथ टैगोर की जयंती हर वर्ष मनाने का उद्देश्य अपनी भारतीय परंपराओं और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसन्नजीत दत्ता, शिवानी दत्ता, अरुणिमा घोष, स्वप्ना गुहा, नम्रता मुखर्जी, जगमोहन लाल सहगल, अनामिका मुखर्जी, ...