प्रयागराज, सितम्बर 29 -- नवरात्र के आठवें दिन मां भगवती की आराधना और दर्शन करने के लिए शक्तिपीठ मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई। मुट्ठीगंज कालीबाड़ी में सोमवार को पुजारी कौशिक व भद्राक्षी की अगुवाई में मां काली व मां दुर्गा का बहुरंगी फूलों से शृंगार किया गया तो शाम को मां चंडी का पाठ विधि विधान से हुआ। इस दौरान कालीबाड़ी में घंटे की गूंज सुनाई दी और श्रद्धालुओं के उद्घोष से परिसर सराबोर रहा। यहां देर रात तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी रहा। सोमवार का दिन होने की वजह से मां कल्याणी देवी व मां ललिता देवी मंदिर में भोर से मां भगवती का दर्शन करने और उन्हें नारियल व चुनरी अर्पित करने वालों की भीड़ लगी रही। दोनों मंदिरों के परिसर में सामूहिक रूप से बैठकर श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। जब...