गोरखपुर, जून 28 -- गोरखपुर। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन की ओर से शुक्रवार को कालीबाड़ी मंदिर रेती चौक पर भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा का पूजन-अर्चन और रुद्राभिषेक किया गया। विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन की अध्यक्ष राधाकांत वर्मा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। भगवान जगन्नाथ का अर्थ होता है ब्रह्मांड के स्वामी, भगवान जगन्नाथ का दो शब्द से नाम है जगन माने ब्रह्मांड, नाथ माने स्वामी। आज पूरी दुनिया के अंदर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। उड़ीसा में बहुत भव्य रूप से भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम, बहन सुमित्रा के साथ रथ पर सवार होकर शहर का भ्रमण करते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। इस अवसर पर सदन प्रकाश, विश्वनाथ वर्मा, कान्हा श...