प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। स्वच्छ भारत मिशन को गति देते हुए आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने रविवार को मुट्ठीगंज स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर व आसपास सफाई अभियान चलाया। मंदिर के प्रांगण और गलियों में झाड़ू लगाकर कूड़ा निस्तारण किया गया तथा स्थायी स्वच्छता व्यवस्था के लिए डस्टबिन भी लगाए गए। अभियान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. दामिनी श्रीवास्तव, डॉ. भारती देवी, डॉ. शिवानी व डॉ. सुधा कुमारी ने स्वयंसेविकाओं के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई। शिक्षिकाओं और छात्राओं के इस संयुक्त प्रयास से मंदिर क्षेत्र स्वच्छ और आकर्षक बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...