कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। कालीबाड़ी पूजा समिति द्वारा इस बार भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा पंडाल में प्राकृतिक छटा की झलक दिखेगी। पंडाल को मंदिर का लुक दिया जा रहा है। बाहरी परिसर में प्रकृति के मनोरम दृश्यों को उकेरा जाएगा। समिति के अध्यक्ष तिलक झा, सचिव रवि ने बताया कि छह लाख की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। षष्ठी पूजा को पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। समिति के चिंटू सिंह, राजू ठाकुर आदि ने बताया कि कोलकाता के दीघा से आए कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। तीन अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। महाअष्टमी व नवमी के दिन खिचड़ी प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं व मोहल्ले के लोगों के बीच किया जाता है। पंडाल में आकर्षक रोशनी व लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही ...