भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने शनिवार को तीन नए पदाधिकारियों को समिति में नियुक्त किया। समिति के महासचिव बिलास कुमार बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की अध्यक्ष डॉ. सुजाता शर्मा और समिति के अन्य सदस्यों के सहमति के बाद प्रमित गुप्ता और सैकत घोष को संयुक्त संयोजक और शांतनु गांगुली को सहायक सचिव नियुक्त किया गया है। महासचिव ने कहा कि नए पदाधिकारियों के जुड़ने से समिति के कार्यों में और अधिक गति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...