भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर। मानिक सरकार घाट रोड बंगाली टोला स्थित कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी ने रविवार को शारदीय दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष डॉ. सुजाता शर्मा ने की। इस मौके पर महासचिव बिलास कुमार बागची ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं कोषाध्यक्ष रजत मुखर्जी ने कहा कि समिति का वार्षिक लेखा-जोखा अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर वर्ष 2024 की पूर्ववर्ती कार्यकारिणी को बरकरार रखने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। ये हैं निर्वाचित पदाधिकारी : अध्यक्ष डॉ. सुजाता शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विश्वपति चटर्जी, मुख्य संरक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा, सलाहकार डॉ. शान्तनु घोष, डॉ. राजीव सिन्हा, डॉ. ज...