भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शंख-घंटों की गूंज और ढाक की थाप के बीच शनिवार शाम को कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, रेलवे वेस्ट कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न बंगाली संस्कृति से सजे दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विधि-विधान के साथ वेदी पर स्थापित की गईं। प्रतिमा स्थापित के बाद भक्तों के लिए पट खोले गए। पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के अलौकिक दर्शन किए और अपने व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कालीबाड़ी पूजा कमेटी के महासचिव बिलास कुमार बागची ने बताया कि बांग्ला पंचांग के अनुसार प्रधान पंडित देवाशीष मुखर्जी के नेतृत्व में विधि-विधान के साथ मां की प्रतिमा वेदी पर स्थापित कराई गई। इससे पूर्व पारंपरिक बोधन पूजा संपन्न किया गया। उन्होंने बताया कि सप्तमी से नवमी तक हजारों हांडी में तरह-तरह के प...