गिरडीह, जनवरी 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर की हृदयस्थली माने जाने वाले कालीबाड़ी चौक पर एक साथ तीन कपड़ा दुकानों में भीषण चोरी हुई है। चोरी गोविंद टेक्सटाइल, के के फैशन और आरसी ट्रेंड्स फैमिली स्टोर में हुई है। चोरों ने दुकानों की पिछली छत की खिड़की और दरवाजे तोड़कर लाखों की संपत्ति और नकदी पार कर दी है। इसके अलावा एक अन्य श्री श्याम नामक कपड़ा दुकान में भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है। चोरी की इस वारदात ने शहर के लोगों को हैरानी में डाल दिया है। वहीं शहर में नगर थाना पुलिस के हूटर बजाकर की जा रही रात्रि गश्ती की पोल खुल गई है। किस दुकान से क्या हुई चोरी: गोविंद टेक्सटाइल से करीब 5 लाख, केके फैशन से लगभग 1 लाख और आरसी ट्रेंड्स से Rs.50,000 नकद व 12 चांदी के सिक्के चोरी होने की खबर है। वहीं श्री श्याम नामक कपड़ा दुकान में चोरी का ...