हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि । शहर के कालीबाड़ी के पास वाले तालाब के घाट पर भी काफी संख्या में छठ करने के लिए लोग आते हैं। इस तालाब का अपना परिसर है। तालाब के चारों ओर हरियाली भी है। इस तालाब का पानी कभी पीने में इस्तेमाल किया जाता था। लोग बताते हैं कि यहां के पानी से दाल बहुत अच्छा गलती थी। तालाब के पास जलीय पौधे भी पसर गए हैं। तालाब के तीन तरफ के घाट पर घास और झाड़ी उग आई है। ऐसा लगता है मानों छठ के बाद कभी भी इस तालाब की सफाई नहीं की गई है। बारिश अधिक होने से तालाब में पानी भी काफी अधिक जमा है। ऐसे में व्रतियों को स्नान करने के लिए घाट सुरक्षित नहीं है। तालाब के पास जाने वाली सड़क कमोवेश ठीक ठाक है। तालाब के एक ओर सीढ़ी बना हुआ है और इसे पार्क का रूप देने की कोशिश की गई है। यहां सुबह लोग टहलने भी आते थे। लोगों को टहल...