संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की नगरपालिका खलीलाबाद का एक मोहल्ला है कालीपुरम। यह नया विकसित हो रहा मोहल्ला है। जहां सरकारी सुविधाएं अभी तक नहीं पहुंच पाई हैं। यहां रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इस मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या सड़क, नाली और बिजली की है। सड़क में इतने गड्ढे हैं कि हिचकोले खाते हुए लोग अपने घरों तक पहुंचते हैं। कालीपुरम मोहल्ला कलक्ट्रेट के निकट विकसित हो रहा है। वैसे तो यह नगर पालिका की सीमा में आ गया है। लेकिन यहां की हालत से ग्रामीण क्षेत्र का अहसास होता है। यह सरौली और पठखौली के बीच का हिस्सा है। निजी स्तर से प्लाटिंग कर यहां आवास बनाए जा रहे हैं। सुविधाओं की कमी होने के चलते बरसात के समय यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सुविधाएं नहीं हैं तो सफाई हो...