गोड्डा, जुलाई 18 -- गोड्डा। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो पाण्डुबथान अवसथित कालीपीठ मंदिर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने विधि विधान से माँ काली की पूजा अर्चना की। मां काली का विशेष श्रृंगार पूजा किया और मंगलकामना की। उन्होंने इस दौरान अनाथ आश्रम मे रह रहे बच्चों से भी मुलाक़ात कर हाल चाल लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा की आश्रम की संचालिका वंदना दुबे इस आश्रम का और मंदिर बेहतर संचालन कर रही है, बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ रही है। पूजा पाठ के दौरान उन्होंने झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की, मां काली उनको जल्द ठीक कर अपने राज्य वापस लाये। इस दौरान सावन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, संतोष सिन्हा, पिंटू शर्मा, राजु कुमार, अशरफुल अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...