जामताड़ा, मई 12 -- कालीपाथर के युवक की आंध्रप्रदेश काम करने जाने के दौरान ट्रेन में हुई रहस्यमय तरीके से मौत, घर में मातम फतेहपुर। प्रतिनिधि फतेहपुर के एक मजदूर की रहस्यमय तरीके से मौत आंध्रप्रदेश काम करने जाने के दौरान हो गई है। दरअसल मृतक 25 वर्षीय तरूण मिर्धा फतेहपुर थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव का रहने वाला है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फतेहपुर और भुरुनडीहा गांव के कई युवा अपने साथ कालीपाथर निवासी तरुण मिर्धा को काम कराने आन्ध्रप्रदेश के काठपहाड़ी ले जा रहे थे। शुक्रवार को वे लोग जसीडीह से ट्रेन में चढ़े। वहीं शनिवार को परिजनों को सूचना मिली कि तरुण मिर्धा अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। तरुण मिर्धा की मौत किस परिस्थिति में हुई यह अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है क...