जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। बाराद्वारी स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में सेन्डम भीम बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी के मुख्य संरक्षक व श्रमिक नेता दुलाल भुइयां ने घोषणा की कि 14 और 15 अगस्त को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट तथा स्व. कालीपदो भुइंया स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा।प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम के साथ ही सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और अनुशासित टीम को ट्रॉफी, साइकिल और पदक प्रदान किए जाएंगे। निर्णायकों और लाइनमैन को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दुलाल भुइयां ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा-पान से दूर रखना और उन्हें खेल की ओर प्रेरित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...