भदोही, जुलाई 3 -- भदोही, संवाददाता। शहर के कारपेट सिटी स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट में बुधवार को औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर पहुंचे। इस दौरान चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही समय पर उसे पूरा कराने की बात कही। इस दौरान सीईपीसी के पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि कालीन कारोबार के उत्थान को केंद्र एवं प्रदेश सरकार गंभीर है। इसी कारण है कि दो सौ करोड़ का मार्ट, दो ओवरब्रिज, फोनलेन, कई सड़कों का निर्माण कार्य कराने का काम किया गया। स्वचालित सीढ़ी को काम हर हाल में अगस्त तक पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि अक्तूबर माह में 11 तारीख से कालीन मेले का आयोजन है, उसमें किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आनी चाहिए। सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं एकमा के मानद सचिव पियूष कुमार बरनवाल ने विधायक को कालीन कारोबार की ...