भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को नवाचार परिषद की ओर से भ्रमण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आईआईसीटी शैक्षणिक भ्रमण किया। नवाचार परिषद और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों का दल भारतीय कालीन तकनीकी संस्थान पहुंचा। वहां पर प्रयोगशालाओं में जाकर कालीन तकनीकी से संबंधित आधुनिक मशीनों एवं कालीन निर्माण की तकनीकी प्रक्रिया और शोध गतिविधियों के बारे में जाना। दल का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और इनोवेशन एम्बेसडर डा. रुस्तम अली, डा. आशीष जायसवाल और डा. अमित तिवारी ने किया। भ्रमण के लिए विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य डा. माया ने रवाना किया। कहा कि नवाचा...