मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। श्रम विभाग और एचटीयू की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम विंध्याचल स्थित एक कालीन कारखाने में रेस्क्यू किया। कारखाने से 27 बाल मजदूरों को मुक्त कराया। मुक्त कराए गए नाबालिग को चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया है। सभी नाबालिग बच्चे बिहार के अररिया के रहने वाले हैं। श्रम विभाग को सूचना मिली कि विंध्याचल के कालीन कारखाने में नाबालिग से मजदूरी कराई जा रही है। सूचना पर श्रम विभाग और एचटीयू की संयुक्त टीम देर शाम दूधनाथ तिराहा स्थित कारखाने में रेस्क्यू किया। यहां कुल 27 बच्चे बाल मजदूरी करते हुए मिले। टीम ने रेस्क्यू कर सभी बच्चों को मुक्त कराया और वाहन में लेकर पुलिस लाइन लाई। यहां टीम ने अपनी कार्रवाई करते हुए मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया है। टीम के अनुसार कारखाने में कालीन बुनाई का काम होता है...