लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। कालीचरण पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्यामसुंदर दास सांस्कृतिक मंच ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। तिरंगा विषय पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता से सफेद, हरे, केसरिया रंगों और विविध कलात्मक डिजाइनों से कई मनमोहक रंगोलियां बनाईं। प्रबंधक इं. वीके मिश्र ने शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी प्रबल होती है। प्राचार्य प्रोफेसर चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि बीएससी तृतीय सेमेस्टर की वैष्णवी मौर्या, शिवांकी मिश्रा की टीम विजेता बनीं। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर मीना कुमारी, डॉ. ईरा रस्तोगी ने मौलिकता, रंग संयोजन सटीकता और विषय प्रस्तुति के आधार पर विजेता का चयन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...