लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। कालीचरण पीजी कॉलेज को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने राष्ट्रीय सेमिनार के लिए तीन लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया है। प्राचार्य प्रोफेसर चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि दी भक्ति मूवमेंट एंड इट्स इन्फ्लूयन्स ऑन मराठा स्टेट क्राफ्ट विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आवेदन प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग की प्रभारी प्रो. अर्चना मिश्रा ने किया था। वही इस राष्ट्रीय सेमिनार की संयोजिका होंगी। प्रबंधक इं. वीके मिश्र ने प्रो. अर्चना मिश्रा और रिसर्च एण्ड डवलपमेन्ट समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी। साथ ही बताया कि आगामी अक्टूबर 2025 में इसका आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...