लोहरदगा, मई 31 -- भंडरा, प्रतिनिधि लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के चट्टी-नगजुआ मुख्य सड़क पर बड़ागाई मोड़ से बड़ागाई नदी पुल तक कालीकरण सड़क के उपर पीसीसी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को काम रोका। साथ ही इसकी शिकायत उपायुक्त से करते हुए प्राक्कलन के अनुरुप कालीकरण सड़क निर्माण की मांग की। इस संदर्भ में बड़ागाई पंचायत मुखिया कैली उरांव ने कहा कि बड़ागाई मोड़ से कूंदो तक वर्षों से कालीकरण सड़क है। उक्त सड़क किनारे छिटपुट घर हैं। घनी आबादी भी नहीं है। इसके बावजूद आरईओ से आवंटित उक्त सड़क मरम्मती योजना के तहत संवेदक द्वारा कालीकरण के उपर पीसीसी करने का प्रयास किया जा रहा है। जो किसी भी स्थिति में मान्य नहीं है। जहां कालीकरण सड़क है। इसके उपर कालीकरण सड़क ही होना चाहिये। ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी के लिये गिराया गया बालू भी काफी घटिया और मिट्टी...