नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान का मामला एक बार फिर चर्चा में है। उनके लिए अपशब्द के इस्तेमाल वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे वैशाली के पातेपुर में तेजस्वी यादव की सभा का बताया जा रहा है। इस मुद्दे पर सियासी हाहाकार मच गया है। बीजेपी ने तलवार खींच लिया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि तेजस्वी यादव के सत्यानाश का समय आ गया है। उन्होंने राहुल गांधी को भी जिम्मेवार ठहराया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर मोदी जी की मां को गाली दिलवाने का आरोप लगाया है। इससे पहले दरभंगा से पीएम को मां की गाली का वीडियो वायरल हुआ था जिसके लिए बिहार बंद कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रविवार को वैशाली में नित्यानंद राय काफी आहत और आक्रोश में दिखे। उन्होंने तेजस्वी यादव को कंश, काल...