सीतामढ़ी, नवम्बर 22 -- सीतामढ़ी। तिहार जेल में बंद उत्तर बिहार का कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया गिरोह का हैंडलर कुख्यात जितेश झा को बिहार एसटीएफ की टीम ने गुरुवार की रात गयाजी स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिले में हुई तीन बड़े हत्याकांडों में नाम सामने आने के बाद से वह लंबे समय से फरार चल रहा था। जितेश झा की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। वह कालिया गिरोह को हैंडल करने के साथ-साथ जिले में जमीन से जुड़े धंधे में सक्रिय था और जमीन विवाद को लेकर हुई तीन बड़ी हत्याओं में उसकी संलिप्तता उजागर हुई थी। हाल ही में पुलिस मुख्यालय की ओर से जितेश झा को गिरफ्तार करने में मदद करने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। जितेश झा नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी निवासी भवदेव झा का पुत्र है। इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने दी है। ...