फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 10 -- फर्रुखाबाद । दिल्ली से घर आ रहे चार यात्रियों को जहर खुरानी गिरोह ने लूट िलया। थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव नगला तराई के रहने वाले रामकेशव दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में काम करते है। शनिवार को वह अपने घर के लिये कालिन्दी एक्सप्रेस से आ रहे थे। रास्ते में एक वृद्ध ने चाय के साथ विस्कुट खिलाया उसके बाद बेहोश हो गये जब आंख खुली तो रुपये गायब थे। वृद्ध के बारे में पूछा तो लोगो ने बताया कि वह फिरोजाबाद ही उतर गया था। इन्ही के साथ पड़ोसी गांव किसान नगला के रहने वाले याकूब को जहर खुरानी गिरोह ने शिकार बनाया है। जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह उनके साथ थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव धीरजपुर निवासी सुधीर यह दोनो गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से कालिन्दी एक्सप्रेस से अपने घर आ रहे थे। अलीगढ़...