पाकुड़, नवम्बर 10 -- पाकुड़, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के कालिदासपुर पंचायत के राज स्टार सपोर्टिंग क्लब काशीला की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फल हक ने फीता काटकर और फुटबॉल उछालकर किया। मौके पर शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड, कालिदासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मानिक हांसदा, प्रकाश गोंड, जागेश्वर मरांडी, जॉन मरांडी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। राज स्टार सपोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मानिक हांसदा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके आलावा मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बताया कि आगामी बीस नवंबर को रात्रि दस बजे से संथाली ड्रामा और रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया ...