देहरादून, मई 9 -- भवन श्री कालिका माता समिति में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों की रक्षा के लिए मंदिर प्रांगण में दैनिक यज्ञ के साथ विशेष मंत्रो की आहुतियां दी गई। वरिष्ठ पुजारी आचार्य चंद्रप्रकाश ममगाईं ने बताया कि आहूति का ध्येय यही था कि सीमा पर डटे हमारे सभी जवान सुरक्षित रहें। दैनिक यज्ञ में मंदिर में निरंतर 21 दिन तक आहुतियां दी जाएगी। शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए महा कल्याणकारी महामंत्र का पाठ होगा। मौके पर नीरज जिंदल, जगमोहन अरोड़ा, टोनी आहूजा, गुलशन कक्कड़, महेश मिनोचा, प्रतीक मैनी, कमल जिंदल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...