देहरादून, नवम्बर 5 -- भवन श्री कालिका माता समिति में बुधवार को श्री कार्तिक पूर्णिमा एवं श्री गुरु नानक प्रकाशोत्सव के अवसर पर सत्संग भवन में विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। श्री कार्तिक माह के उपलक्ष में शीत निवारण के लिए जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से संत महात्मा पधारे। समाज के निर्धन वर्ग को भी कम्बल वितरित किए गए। इससे पूर्व रात्रि पाक्षिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पूर्ण विराम हुआ। कथा ज्ञान यज्ञ वृंदावन निवासी देवेन्द्र उपाध्याय द्वारा की जा रही थी। आयोजन में समिति के सभी संरक्षक, मंत्री मंडल, मां कालिका सेवा दल, आईटी टीम सोशल मीडिया, कार्यकारिणी सदस्य, भक्त समूह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...