पिथौरागढ़, जून 1 -- धारचूला, संवाददाता। कालिका-खुमती सड़क की बदहाली से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। रविवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रशासन एक सड़क तक ठीक नहीं कर पा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि अगर एक माह के भीतर सड़क की दशा में सुधार नहीं हुआ तो पांच साल के अंतराल के बाद शुरू होने जा रही मानसरोवर यात्रा को ग्रामीण आगे नहीं बढ़ने देंगे। खुमती में प्रधान प्रशासक गोपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गोपाल ने कहा कि कालिका से खुमती के बीच पांच किमी लंबी सड़क है, जो वर्तमान में खस्ताहाल हो चुकी है। आए दिन बाइक, स्कूटी सवार लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। कहा कि खतरे को देखते हुए स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए खुद ही मिट्टी-पत्थ...