पाकुड़, फरवरी 15 -- पाकुड़। सदर प्रखंड के कालिकापुर-भवानीपुर मुख्य मार्ग की सड़क पर इन दिनों कई जगहों में गड्ढे बन गए हैं। उस स्थान पर पहुंचते ही वाहन चालक व यात्रियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इससे लोगों व वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी की सामना करना पड़ता है। यह सड़क आरईओ विभाग के अंतर्गत आता है। अधिकारी सड़क निर्माण किए जाने के बाद उसकी जांच तक नहीं करते हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। यह मार्ग तीन वर्ष पूर्व ही बना है। सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन भारी वजन लिए आवागमन करते हैं। उसके अलावे बड़े अधिकारी गुजरने के बाद भी ध्यान नहीं देते है। ग्रामीण मुकुल शेख, सैजुल हक, करीम शेख, नियामत शेख, रफिकुल शेख ने बताया कि सड़क के निर्माण हुए चार साल भी नहीं हुए हैं। कई जगह सड़क के बीचों बीच गड्ढा हो गया है। ठेकेदार निर्माण कार्य पूरा ...