नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- कालिंदी महाविद्यालय में फ्रेशर्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम का किया आयोजन नई दिल्ली, व.सं। डीयू के कालिंदी महाविद्यालय में फ्रेशर्स डे 2025 का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को शिक्षा पर केंद्रित रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाने व समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. मीनू चरांदा द्वारा स्वागत संबोधन के साथ हुआ। इसके बाद छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। नवगठित छात्रसंघ के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें कथक और भरतनाट्यम का सुंदर संगम प्रस्तुत...