बोकारो, जुलाई 12 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के ब्राह्मणद्वारिका पंचायत के कालिंदी टोला, रजवार टोला में आवास योजना से वंचित लाभुकों को आवास योजना का लाभ को लेकर विशेष ग्राम सभा किया गया। जिसमें बीडीओ प्रदीप कुमार उपस्थित होते हुए ग्रामीणों के शिकायतों को सुनते हुए योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का भरोसा दिया। कहा कि अहर्ता वालें लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। इसमें उन्हें किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। योग्य लोगों के चयन को लेकर जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया सहित ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...