नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डीयू के कालिंदी कॉलेज में बुधवार को स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया।कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मीरा चारांदा ने छात्राओं के साथ मशाल जलाकर खेल भावना का संदेश दिया गया। खिलाड़ियों ने खेलों में निष्पक्षता और उत्साह के साथ भाग लेने की शपथ ली। यहां पर विभिन्न रोमांचक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित की गई। स्पोर्ट्स की छात्राओं और अन्य छात्राओं के लिए तीन टांगों वाली दौड़ , पिट्टू दौड़,रस्साकशी , प्रतियोगिता कराई गई जिसमें टीम भावना और शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीयू फिजिकल एजुकेशन विभाग की अध्यक्ष प्रो.सरिता त्यागी ने कहा कि अब जीवन में यश और पैसा कमाने का अवसर जितना शिक्षा में है उतना ही अवसर खेल में अव्वल रहकर प्राप्त हो ...