फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी के लोगों को दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में जाना आसान नहीं है। उन्हें दिल्ली-नोएडा के कालिंदी कुंज में घंटों जाम का सामाना करना पड़ता है। इससे आमजन के साथ उद्यमी भी परेशान हैं। फरीदाबाद के उद्यमियों का कहना है कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से उन्हें राजस्थान, मुंबई-बडोदरा आदि दूर-दराज के शहरों में जाना तो आसान बन रहा है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर उनसे दूर हो रही है। लधु उद्योग भारती के पदाधिकारियों का कहना है कि फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां स्थित 30 हजार से अधिक छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों में आठ लाख से अधिक कामगार कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश नोएडा,ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के ओखला आदि क्षेत्रों से काम के सिलसिले में रोजाना फर...