नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, व.सं.। पुलिस ने 15 मई को कालिंदी कुंज स्थित एक मस्जिद में अवैध रूप से रह रहे आठ रोहिंग्या को पकड़ा है। पुलिस ने मामले की सूचना तुंरत सुरक्षा एजेंसियों को दी। इसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपियों से आईबी, स्पेशल सेल और बांग्लादेशी नागरिक सेल के अधिकरी पूछताछ कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों को बर्मा से सड़क के रास्ते मिजोरम भेजा गया था, वहां से असम होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को जैतपुर खड्डा कॉलोनी स्थित खजूरी मस्जिद रखा गया था। छापे के दौरान पता चला कि खजूरी मस्जिद के इमाम सोहेल मदरसा चलाते हैं। उन्होंने पूछताछ के बाद वहां रहने वाले सभी लोगों को बुलाया। पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि आठ बच्चे मूलत: बर्मा के रहने वाले हैं। सभी 45 ...