फरीदाबाद, जुलाई 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद से होकर दूर-दराज जाने वाले कांवड़ यात्रियों का आगमन शुरू हो चुका है। ऐसे में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से आगरा नहर मार्ग पर वाहनों के आवगामन को पूर्णत: बंद कर दिया जाएगा। साथ ही नहर पार रहने वाले आमजनों को आगरा नहर पर बने पुल से हाईवे, एक्स्प्रेसवे समेत संबंधित गंतव्य की ओर गुजारा जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए निर्धारित रूट पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है। साथ ही मार्ग पर 12 एम्बुलेंस, आठ दमकल की गाड़ी और आठ क्रेन लगाए गए हैं। कांवड यात्रा के लिए तीन मार्ग निर्धारित किया गया है। कालिंदी कुंज दिल्ली से वाया एमसीडी टोल आगरा नहर मार्ग के साथ बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास (डीए...