फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की लिंक रोड को जोड़ने के लिए आर्च ब्रिज बनाया जाएगा। एनएचएआई की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।इसे छह माह में बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद एक्सप्रेसवे के पूरे हिस्से को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। शहर में बाइपास रोड को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के रूप में विकसित किया गया है। फरीदाबाद में निर्माण कार्य पूरा हो गया है।वाहनों की आवाजाही चालू हैं। दिल्ली के महारानी बाग से कालिंदी कुंज चौक के समीप तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया है। लेकिन कालिंदी कुंज के पास फ्लाईओवर को फ्लाईओवर की तरफ जोड़ने का काम बाकी है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार यहां आगरा नहर के बीच एक पिलर खड़ा करना था, जिस पर गर्डर रखकर दोनों भागों को आपस मे...