बुलंदशहर, अगस्त 9 -- बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण क्षेत्रों विकास को रफ्तार देने के लिए कई योजना तैयार की गई हैं। खुर्जा में प्रवेश द्वारा के साथ कालिंदी कुंज में बड़े व्यवसायिक भूखंड को छोटे कर बिक्री किया जाएगा। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किए गए हैं। प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि खुर्जा विकास प्राधिकरण क्षेत्र में कालिंदी कुंज आवासीय योजना के तलपट मानचित्र में केशव खंड के तहत व्यवसायिक भूखंड संख्या सीपी-01, सीपी-02, सीपी-03 सीपी-6ए को छोटे व्यवसायिक भूखंड और एसएम-01 को पुनर्नियोजित करते हुए भूखंड संख्या एसएम (शॉपिंग मॉल) व दो व्यवसायिक भूखंड और होटल भूखंड खंड को छोटे करते हुए होटल भूखंड व छोटे व्यवसायिक भूखंड किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव भी पास हो गया है। इससे कारोबारियों को छोटे भूखंड मिल सकेंगे। प्रस्ताव प...