प्रयागराज, फरवरी 17 -- कालिंदपुरम में 500 से अधिक घरों की टोटियां रविवार सुबह से शाम तक सूखी रहीं। साप्ताहिक अवकाश के दिन लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ा। स्नान करने के लिए भी घरों में पानी नहीं था। क्षेत्र के दो नलकूप से सप्लाई बंद होने के कारण दो हजार से अधिक घरों में प्रेशर लो होने से पर्याप्त पानी नहीं मिला। तकनीकी खराबी के चलते नलकूप एक और चार से सुबह जलपूर्ति बाधित हुई। नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों नलकूप से जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी जलकल प्रबंधन को दी गई। संकट वाले क्षेत्र में जलकल ने एक टैंकर भेजा। टैंकर का भी पानी साफ नहीं होने पर लोग भड़क गए। शाम तक टैंकर खड़ा रहा, लेकिन किसी ने इसका पानी नहीं लिया। अखिलेश के अनुसार क्षेत्र के सभी नलकूप एक दूसरे से जुड़े हैं। इसके बाद भी किसी ...