प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। कालिंदीपुरम व्यापार मण्डल की ओर से रवि तिवारी के आवास पर रविवार को सांसद प्रवीण पटेल का आगमन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। सभा में क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं और विकास कार्यों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। मौके पर सांसद को नागरिकों द्वारा कई ज्ञापन भी सौंपे गए। सभा को पूर्व उपमहापौर एवं पार्षद अखिलेश सिंह, वर्तमान पार्षद मिथिलेश सिंह तथा स्थानीय वरिष्ठ नागरिक डीके तिवारी ने संबोधित किया। वहीं मनोज तिवारी ने क्षेत्रीय समस्याओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर धर्मेंद्र केसरवानी, शिव भगवान सिंह, शैलेश सिंह, संजय गुप्ता, सुधांशु पाठक, ऋषभ तिवारी, शुभम तिवारी, हिमांशु पांडे, भोला अवस्थी, वीरेंद्र आनंद और आभा सिंह की उपस्थिति उल्...