प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कालिंदीपुरम के एक हजार घरों की टोटियां सुबह से रात तक सूखी रहीं। क्षेत्र के दो नलकूप एक साथ खराब होने से पेयजल का विकराल संकट हो गया। देर रात तक दोनों नलकूप की मरम्मत नहीं होने से क्षेत्र के बड़े हिस्से में अफरा-तफरी मची रही। संकट की चपेट में आए क्षेत्र में टैंकर नहीं पहुंचने से लोगों को पीने और अन्य काम के लिए पानी खरीदने को मजबूर हुए। सैकड़ों घरों के लोगों ने आसपास सबमर्सिबल वाले मकानों से पानी लिया। नलकूपों से सप्लाई बंद होने पर आसपास के इलाकों में प्रेशर कम रहा। कई घरों में तो छोटी मोटर से ऊपरी तल पर पानी नहीं चढ़ा। लोग सुबह से रात तक टैंकर की बाट जोहते रहे। नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दो नलकूप एक साथ खराब हुए। एक नलकूप की शाम को मरम्मत शुरू हुई...