प्रयागराज, मई 12 -- शहर के कालिंदीपुरम, मीरापट्टी और राजापुर में पानी का संकट विकराल हो गया है। कालिंदीपुरम का एक नलकूप लगातार 60 घंटे बंद रहने से सैकड़ों घरों को तीसरे दिन पानी नहीं मिला। मीरापट्टी और राजापुर के स्मृति पार्क स्थित नलकूप खराब होने से भी सैकड़ों घरों को पानी नहीं मिला। कालिंदीपुरम में शनिवार सुबह से खराब नलकूप 3 को देर रात मरम्मत कर चालू किया गया। सोमवार सुबह नलकूप चालू करने लगे तो केबल में गड़बडी होने से बिजली सप्लााई बंद हो गई। इसके चलते लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक घरों को पानी नहीं मिला। 250 से अधिक घरों में सप्लाई का प्रेशर कम रहा। मीरापट्टी में नलकूप खराब होने से सुबह से शाम तक जलापूर्ति बाधित रही। सुबह जानकारी होने पर जलकल की टीम नलकूप में मोटर की मरम्मत के लिए भेजी गई। राजापुर के स्मृति पार्क स्थित नलकूप से सप्लाई ...