बांदा, नवम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर मेला मैदान में दूसरे दिन छेड़खानी की घटना पर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। कई युवक चुटहिल हो गए हैं। पुलिस ने तीन युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया है। कालिंजर मेला देखने गयी लड़किया शाम को लगभग साढ़े 5 झूला झूलने जा रही थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने लड़कियों के साथ छेड़खानी कर दी। कथित लड़कियों ने फोन कर परिजनों को बुला लिया। कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने फोन कर बिरादरी के लड़कों को बुला लिया। जिससे दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक युवकों के बीच मारपीट होने लगी। लड़कियों के साथ भी मारपीट की गई हैं। घटना की सूचना मिलने पर कालिंजर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादातर लड़के मौके से भाग गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है तीन लोगों को सिर सहित शरीर में चोटें ह...