बांदा, जुलाई 25 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर घर ले गया। घर पर मासूम के साथ दरिंदगी की। खून से लथपथ पीड़िता घर पहुंची, जिसे देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता ने रोते हुए आपबीती बताई। सीएचसी से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर है। कालिंजर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पांच वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पड़ोसी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गया। घर पर मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंची मासूम ने घटना की जानकारी घरवालों को दी। परिजन मासूम को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सीओ नरैनी कृष्...