बांदा, सितम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता कालिंजर थानाक्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय मासूम को क्षेत्र निवासी युवक ने 25 जुलाई को अगवाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। मासूम का काफी दिन तक कानपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चला। वहीं, पुलिस आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मंगलवार को विधायक ओम मणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह, एसडीएम अमित शुक्ला पीड़िता के घर पहुंचे। उसकी मां को निर्भय फंड के अंतर्गत 10 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...