लखनऊ, अगस्त 5 -- पर्यटन विभाग द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा स्थित ऐतिहासिक कालिंजर किले में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 12 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है। साथ ही कालिंजर-पन्ना एवं कालिंजर-बांदा मार्ग पर डेकोरेटिव पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए 4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। दोनों परियोजनाओं के लिए कुल 16 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति मिली है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बांदा स्थित कालिंजर का किला देशी-विदेशी पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा है। पर्यटन विभाग किले और उसके आसपास सुविधाओं का विकास कर हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विंध्य पर्वतमाला पर स्थित ऐतिहासिक कालिंजर किला लगभग 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जयवीर सिंह ने बताया कि कालिंजर किला देखने...