लखनऊ, जुलाई 27 -- -प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में की उत्तर प्रदेश के कालिंजर किले और गोमती नदी टीम के स्वच्छता अभियान की सराहना - प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के प्रति जन समर्पण को भी सराहा -उत्तर प्रदेश के किलों से संस्कार और स्वाभिमान झांकते हैं : नरेंद्र मोदी - सीएम योगी की अगुवाई में चल रहा है यूपी के किलों का पुनरोद्धार और नदियों के पुनर्जीवन का महा अभियान नई दिल्ली/लखनऊ, हिटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 124वें एपिसोड में उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए बांदा जिले के कालिंजर किले का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह किला केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं है, बल्कि यह भारत की संस्कृति, संस्कार और स्वाभिमान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत...